Hindi GK Quiz 22 Question #1: अफीम-युद्ध किनके बीच लड़े गए? भारत और चीन ब्रिटेन और चीन ब्रिटेन और भारत ब्रिटेन और जापान Question #2: राज बब्बर किस पार्टी के टिकट से चुनाव लड़े थे? समाजवादी पार्टी कांग्रेस समता पार्टी भाजपा Question #3: निम्न में से कौन सा वंश राम का वंश नहीं है? चन्द्र वंश इक्ष्वाकु वंश रघु वंश सूर्य वंश Question #4: हार्स पॉवर क्या है? उपरोक्त में से कोई भी नहीं शक्ति की इकाई बल की इकाई घोड़े की शक्ति Question #5: भारतीय इतिहास में वर्ष 195 का महत्व किस कारण से है? मुस्लिम लीग की स्थापना होने के कारण सूरत के फूट के कारण बंगाल के अकाल के कारण बंगाल का विभाजन होने के कारण Question #6: कच्चे माल को पक्के माल में बदलने के कार्य को क्या कहा जाता है? वाणिज्य व्यापारिक क्रिया उद्योग व्यापार Question #7: आधुनिक विचारधारा के अनुसार ह्रासमान प्रतिफल का नियम निम्न में से किस पर लागू होता है? उद्योग पर खनन पर उत्पादन के समस्त क्षेत्रों पर कृषि पर Question #8: हीराकुण्ड परियोजना किस राज्य में है? उत्तराखण्ड मध्य प्रदेश ओड़ीसा छत्तीसगढ़ Question #9: राग दरबारी’ के लेखक कौन हैं? हरिशंकर परसाई कृष्ण चंदर शरद जोशी श्रीलाल शुक्ल Question #10: स्वतन्त्र भारत के प्रथम भारतीय गवर्नर जनरल कौन थे? लॉर्ड माउण्टबेटन जवाहरलाल नेहरू चक्रवर्ती राजगोपालाचारी डॉ. राजेन्द्र प्रसाद Question #11: उल्का (Meteor) है – पुच्छहीन धूमकेतु तारामण्डल का भाग तीव्र गति से चलता तारा बाह्य अन्तरिक्ष से पृथ्वी के वायुमण्डल में प्रविष्ट हुए द्रव्य का अंश Question #12: दोपहर के बाद के समय को क्या कहा जाता है? मध्याह्न सन्ध्या पूर्वाह्न अपराह्न Question #13: रेड क्रॉस के संस्थापक कौन थे? जे.एच. ड्यूनान्ट ट्रिग्वी ली फ्रेडरिक पास्से बैडेन पॉवेल Question #14: घी के दिए जलाना’ मुहावरा किस अर्थ में प्रयुक्त होता है? किसी के प्रति जलन होना समृद्ध होना शत्रु को जलाना प्रसन्नता व्यक्त करना Question #15: गन्ने का सबसे अधिक उत्पादन किस देश में होता है? इंडोनेशिया चीन ब्राजील भारत Question #16: असंगठित क्षेत्र के लिए डाटा कौन सा संगठन एकत्रित करता है? CSO RBI ASI NSSO Question #17: कृष्ण के पिता – वासुदेव वासुकि वसुदेव नन्द Question #18: वाहन के टायरों को पर्याप्त रूप से फुलाया जाता है – वाहन को अधिक भार ढोने योग्य बनाने के लिए तेज गति और ईंधन की बचत के लिए घर्षण कम करने के लिए सरलता से दौड़ने के लिए Question #19: >सन् 195 में किस क्रान्तिकारी ने ‘भवानी मन्दिर’ नामक पुस्तक लिखी थी? अरविन्द घोष उपरोक्त में से किसी ने भी नहीं बाल गंगाधर तिलक बारीन्द्र कुमार घोष Question #20: सामाजिक नियन्त्रण कौन लागू करता है? समाज कानून धर्म उपरोक्त तीनों Congratulations, you passed! I'm sorry but you did not achieve the required score.
Leave a Reply Cancel reply Your email address will not be published. Required fields are marked *Comment Name * Email * Website
Recent Posts Ancient and current Names of Indian Rivers Important Facts about Indus Valley Civilization Indian History Important Facts of Ancient Indian History 2500-1750 BC Important Facts about Gautama Buddha and Buddhism Important Facts about Mahavira and Jainism Indian History
Leave a Reply